जलन

जलन है मुझे
काजल से जो आपकी ऑंखों में रहता है .. हरदम ।

जलन है मुझे
गजरे से जो आपकी बालों से खेलता है .. हमेशा ।

जलन है मुझे
कंगन से जिसे बडे प्यार से आप पहनती है ।

जलन है मुझे
लिपस्टिक से जो आपके होठों पे सजती है ।

लेकिन क्या आपको पता है मुझे सबसे ज्यादा जलन किससे है ।

मुझे सबसे ज्यादा जलन है Whats App से .. क्यूं ?

क्यों कि वह बोल नही सकता लेकिन आप हमेशा उससे बाते करती है ।

सोचने के लिए उसके पास दिमाग नही होता लेकिन आप उसके बारे में  हमेशा सोचती है ।

ना उसके हाथ है ना पाव फिर भी हमेशा आपके हाथ मे और नजर के सामने रहता है ।

और सबसे परेशानी तो मुझे इस बात की है की उसका दिल नही होता लेकिन आप का दिल उस कंबख्त के लिए धडकता रहता है ...हमेशा  ।।

अतुल दिवाकर

Comments

Popular posts from this blog

चारोळी

आयुष्यरुपी भेळ