चंद शेर .....
आपने जो उठायी निगाहें ,माहौल में खुशी सी लहरायी ...
उसपर आपकी हसी ,दिल के तार छेड गयी. ।
-----------------------------------
खुदा ने पुछा " बोल तेरी रजा क्या है ? "
-----------------------------------
खुदा ने पुछा " बोल तेरी रजा क्या है ? "
मैने कहा कि ऐ खुदा मुझे उनकी आँखों में बसा दे पानी बनाकर, दिखाई ना दू लेकिन हरदम उनके साथ रहूँ ।
खुशी के आंसू बनकर खुशी बढाऊ और दुख में आंसू बनकर दुख कम करू ।
-----------------------------------
हमने उनसे कहा कि अगर आपको खुदको देखना है तो आईना देखो
-----------------------------------
हमने उनसे कहा कि अगर आपको खुदको देखना है तो आईना देखो
और जानना हो तो बस हमारी आँखो में झांक लो ।
-----------------------------------
हमने उनसे कहा कि आपकी इन खूबसूरत आँखो से कभी तो हमें देखिए .....
-----------------------------------
हमने उनसे कहा कि आपकी इन खूबसूरत आँखो से कभी तो हमें देखिए .....
आपको तो हम बंद आँखोसे भी देखते रहतें हैं ।
-----------------------------------
उन्होंने कहा कि किस्मत ने साथ दिया तो फिर मिलेंगे .....
-----------------------------------
उन्होंने कहा कि किस्मत ने साथ दिया तो फिर मिलेंगे .....
हमनें कहा ऐ किस्मत इम्तिहान हैं तेरी वफ़ा का क्योंकि हम तो उनका साथ नहीं छोडेंगे ..मरने के बाद भी ।
-----------------------------------
शब्दों के बिना हम कह नही सकते अपने जज्बात...
-----------------------------------
शब्दों के बिना हम कह नही सकते अपने जज्बात...
आप तो पूरी कहानी बयां करते हैं अपनी आँखों से ।
-----------------------------------
किसी ने कुछ ऐसा कहा है ,की जिंदगी एक ख्वाब है
-----------------------------------
किसी ने कुछ ऐसा कहा है ,की जिंदगी एक ख्वाब है
क्या इसका यह मतलब तो नही, के हम नींद में जी रहे हैं ।
-----------------------------------
दिल की पाबंदियों से कभी बाहर निकल कर देख प्यारे
-----------------------------------
दिल की पाबंदियों से कभी बाहर निकल कर देख प्यारे
दुनियां किसे कहतें है समझ ज़ायेगा ।
-----------------------------------
वक्त़ बदल गया है, जमाना आगे निकल गया है,
-----------------------------------
वक्त़ बदल गया है, जमाना आगे निकल गया है,
इस नये दौर ने मुहब्बत को भी बिकाऊ बनाया है ।
-----------------------------------
दोस्तों से बिछड़ने का गम कोई हमसे पूछे
तनहाई भरी महफ़िल कोई हमसे जाने
दोस्तों से बिछड़ने का गम कोई हमसे पूछे
तनहाई भरी महफ़िल कोई हमसे जाने
चलो आज़ हम आपको सब बता देते हैं
बंद जुबां से बातें करना कोई हमसे सिखे ।
-----------------------------------
अगर नसीब कुछ मेहरबान हो जाये
अरमान हमारे आज पूरे हो जाये
बंद जुबां से बातें करना कोई हमसे सिखे ।
-----------------------------------
अगर नसीब कुछ मेहरबान हो जाये
अरमान हमारे आज पूरे हो जाये
मन करता है फ़िरसे बैठे लास्ट बैंच पर
शायद फ़िरसे वो पुराने दोस्त मिल जाए ।
-----------------------------------
जिंदगी ने मुझसे कहाँ चल मांग ले जो भी दिल में है तेरे,
शायद फ़िरसे वो पुराने दोस्त मिल जाए ।
-----------------------------------
जिंदगी ने मुझसे कहाँ चल मांग ले जो भी दिल में है तेरे,
हमने कहाँ अगर देना ही हैं तो बस सपनें सच कर दे यार के मेरे ।
-----------------------------------
चलते चलते अचानक मै रूक जाता हूँ
अपने ही ख्यालों में खो जाता हूँ
ऐ दिल, ले चल मुझे इस दुनियां से दूर
जहाँ न पायेगा तू खुदको मजबूर ।
----------------------------------
क्या मेरा कहना आप मानोगे
आँखों में अपनी क्या हमें बसाओगे
आँसू बनकर गिरना भी होगा हमें मंजूर
खुशियों आपकी दामन गर बरसेगी भरपूर ।
-----------------------------------
जीतना तो हरेक की चाह होती है
दुर्लभ हैं खुशी औरों की जीत में
आपको ना हारने देंगे ये वादा रहा
हार भी मिली हमें अगर प्रीत में ।
-----------------------------------
जिंदगी की राह पर निकल पडे हो
तो हमारी भी एक अरज सुन लो
अकेलापन कभी महसूस हो
नाराज मत होना बस हमें याद कर लो ।
-----------------------------------
आरजू नही सूरज बननेकी
खुश हूँ अगर जुगनू बन सका
गम नही जिंदगीभर साथ ना चल सके
खुश हूँ गर चंद लम्हें खुशी के ला सका ।
-----------------------------------
मन की आवाज सुनाई नही देती, महसूस करो तो लायेगी रंग।
हमारी दुवा सुनाई ना देगी, बस यकीन करो, तो रह जावोगे दंग।
-----------------------------------
ऐ खुशी जब भी मेरी जिंदगी मे आओगी तो बताकर आना,
वर्ना दुर्लभ नस्ल समझकर कहीं हम तुम्हें शोकैस में न रख दे ।
-----------------------------------
रिश्ता क्या होता है जरा पूछ के तो देखिए,
आप खुद को भूल जाओगी, ये वादा रहा ।
-----------------------------------
जिंदगी क्या है कौन ये समझा है
मौत की उलझन में हर कोई उलझा है
जरा होश मे आकर देख तो प्यारे
आंखे खुली रखकर हर कोई सोया है ।
-----------------------------------
-----------------------------------
चलते चलते अचानक मै रूक जाता हूँ
अपने ही ख्यालों में खो जाता हूँ
ऐ दिल, ले चल मुझे इस दुनियां से दूर
जहाँ न पायेगा तू खुदको मजबूर ।
----------------------------------
क्या मेरा कहना आप मानोगे
आँखों में अपनी क्या हमें बसाओगे
आँसू बनकर गिरना भी होगा हमें मंजूर
खुशियों आपकी दामन गर बरसेगी भरपूर ।
-----------------------------------
जीतना तो हरेक की चाह होती है
दुर्लभ हैं खुशी औरों की जीत में
आपको ना हारने देंगे ये वादा रहा
हार भी मिली हमें अगर प्रीत में ।
-----------------------------------
जिंदगी की राह पर निकल पडे हो
तो हमारी भी एक अरज सुन लो
अकेलापन कभी महसूस हो
नाराज मत होना बस हमें याद कर लो ।
-----------------------------------
आरजू नही सूरज बननेकी
खुश हूँ अगर जुगनू बन सका
गम नही जिंदगीभर साथ ना चल सके
खुश हूँ गर चंद लम्हें खुशी के ला सका ।
-----------------------------------
मन की आवाज सुनाई नही देती, महसूस करो तो लायेगी रंग।
हमारी दुवा सुनाई ना देगी, बस यकीन करो, तो रह जावोगे दंग।
-----------------------------------
ऐ खुशी जब भी मेरी जिंदगी मे आओगी तो बताकर आना,
वर्ना दुर्लभ नस्ल समझकर कहीं हम तुम्हें शोकैस में न रख दे ।
-----------------------------------
रिश्ता क्या होता है जरा पूछ के तो देखिए,
आप खुद को भूल जाओगी, ये वादा रहा ।
-----------------------------------
जिंदगी क्या है कौन ये समझा है
मौत की उलझन में हर कोई उलझा है
जरा होश मे आकर देख तो प्यारे
आंखे खुली रखकर हर कोई सोया है ।
-----------------------------------
अतुल दिवाकर
Comments
Post a Comment